delhi govt announces rs 2500 per month free education for children who lost parents in covid

दिल्‍ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना महामारी में माता पिता को खोने वाले बच्‍चों को 2500 रुपये प्रति माह और मुफ्त शिक्षा देने फैसला किया है, इस मौके पर अहम घोषणाएं करते हुए उन्‍होंने बताया कि 72 लाख लोगों को इस महीने का राशन मुफ़्त मिलेगा. इसके अलावा 5 किलो राशन केंद्र सरकार की स्कीम से मुफ्त दिया जा रहा है यानी 72 लोग लाख लोगों को इस महीने राशन पूरी तरह से मुफ्त मिलेगा. 

जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और वह गरीब हैं उनके लिए भी दिल्ली सरकार राशन की व्यवस्था करेगी. उन्‍होंने कहा कि जो लोग राशन मांगेंगे और कहेंगे कि हम गरीब हैं उनको राशन दिया जाएगा जैसे पिछली बार दिया था वैसे ही इस बार भी देंगे.

आगे उन्होंने कहा कोरोना से जिनकी मौत हुई, उनके परिवार को 50 हज़ार का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा जिस परिवार में कमाने वाले व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई, उस परिवार को ₹50000 मुआवजे के साथ साथ 2500 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी.

ऐसे बच्चे जिनके मां-बाप, दोनों की मौत हो गई चाहे कोरोना से मौत, यानी दोनों में से किसी एक की कोरोना से मौत हुई उनके बच्चों को हर महीने 2500 रुपये, 25 साल तक मिलेंगे. इसके अलावा शिक्षा का सारा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *