These are the 5 most expensive parties in the world where billions of rupees were spent

ये है दुनिया की सबसे महंगी पार्टियां

वैसे तो कहा जाता है के खुशी कभी पैसों से नहीं खरीदी जा सकती पर एक बात तो आपको भी माननी पड़ेगी के पैसों से खुशी नहीं खरीदी जा सकती पर पैसों से ख़ुशियां धमाकेदार अंदाज़ में सेलिब्रेट ज़रूर की जा सकती हैं.

आज हम ऐसी ही 5 पार्टियां के बारे में बताएंगे जहा ख़ुशियां धमाकेदार अंदाज़ में सेलिब्रेट करने के लिए खर्च किए लोगों ने करोड़ों डॉलर. और इस लिस्ट में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी भी शामिल है.

1. दुबई में अटलांटिस होटल की लॉन्च पार्टी

Atlantis, The Palm
Atlantis, The Palm

दुबई में जब लाखों डॉलर लगाकर अटलांटिस होटल का रेनोवेशन हुआ, तो इस होटल ने सबसे महंगी लॉन्च पार्टियों में से एक की मेज़बानी की. Traveller.com के अनुसार, लगभग 217 करोड़ रुपये खर्च किए. 

पाम जुमेराह के ट्रंक-टॉप पर स्थित इस होटल की पार्टी में Robert de Niro, Charlize Theron, Lindsay Lohan, और Kylie Minogue जैसे लोग दिखाई दिए. इन सेलेब्स को इस इवेंट में शामिल होने के लिए मोटी रकम अदा की गई थी.

2. यूएई के क्राउन प्रिंस की शादी

Mohammed bin Zayed Al Nahyan
Mohammed bin Zayed Al Nahyan

क्राउन प्रिंस शेख मोहम्‍मद बिन जायद अल नहयान और प्रिंसेज़ सलामा की शादी में तो मतलब बवाल ही काट दिया था. CBS News के मुताबिक, यहां सिर्फ़ मेहमानों के बैठने के लिए एक अलग स्टेडियम तैयार किया गया था, जिसमें क़रीब 20 हज़ार मेहमान बैठ सकें.

सात दिन के इस समारोह में क़रीब 700 करोड़ का ख़र्च आया था.

3. नीता अंबानी का 50वां बर्थ डे

Nita Ambani
Nita Ambani

नीता अंबानी ने अपना 50वां बर्थ डे बेहद शानदार तरीक़े से मनाया था. इस जश्न के लिए जोधपुर में उम्मेद भवन पैलेस को बुक किया गया था.

मेहमानों को समारोह स्थल पर लाने-ले जाने के लिए 30 से ज़्यादा चार्टर्ड विमानों की व्यवस्था की गई थी. ए. आर. रहमान की लाइव परफ़ॉर्मेंस हुई थी. दो दिन के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में क़रीब 210 करोड़ रुपये का ख़र्चा आया था.

4. ब्रुनेई के सुल्तान का 50वां बर्थडे

Hassanal Bolkiah
Hassanal Bolkiah

ब्रुनेई के सुल्तान Hassanal Bolkiah के 50वें जन्मदिन पर ग़ज़ब पैसा लुटाया गया था. 1966 में सुल्तान ने क़रीब 10 हज़ार मेहमानों के लिए पार्टी की मेज़बानी की थी. Luxury Launches के मुताबिक, इस मौके पर 20 सालों में पहली बार राज्य के सिविल सेवकों की सैलरी बढ़ाने का एलान किया गया था. 

दिलचस्प बात ये है कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को गोल्ड मेडल दिया गया था. इस पार्टी पर क़रीब 190 करोड़ रुपये ख़र्च हुए थे.

5. सर फ़िलिप ग्रीन का 60वां बर्थडे

सर फ़िलिप ग्रीन
सर फ़िलिप ग्रीन

Arcadia ग्रुप के चीफ़ एग्ज्क्यूटिव सर फ़िलिप ग्रीन ने मेक्सिको के समुद्र तट पर बर्थडे सेलिब्रेट किया थ. ये समारोह चार दिन तक चला था

जिसमें Leonardo DiCaprio, Kate Hudson, Naomi Campbell समेत की बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं. पूरे समारोह की लागत 140 करोड़ रुपये थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *