Police converted Delhi border into a fort

सड़कों पर कीलों से लेकर सीमेंट की दीवारों तक ये है प्रशासन के इंतेज़ाम

अगर अप दिल्ली आने की कोशिश कर रहे है औरआपको सड़कों पर कंटीले तार, बैरिकेडिंग, सीमेंट से बैरिकेडिंग, खाई और नुकीले सरिया वगैरह देखने को मिलें, तो समझ जाइएगा आप दिल्ली बॉर्डर पर हैं.

delhi gazipur border
delhi gazipur border

दरअसल ये सारे इंतेज़ाम प्रशासन ने किसान और उनके ट्रैक्टरों को दिल्ली में दाख़िल होने से रोकने के लिए किए है अक्सर रोड़ बंद करने का इलज़ाम धरना करने वालों पर लगता है पर ऐसा लगता है जैसे धरना देने वालों से ज़्यादा प्रशासन लोगों को परेशान करता है.

इस बीच किसान एकता मोर्चा ने ऐलान कर दिया है के 6 फरवरी को देशभर में 3 घंटे के लिए चक्का जाम किया जाएगा. ऐसे में पुलिस पर दबाव काफ़ी बढ़ गया है, जिसे देखते हुए सोमवार को पुलिस कर्मियों की निगरानी में श्रमिकों ने सिंघु बॉर्डर पर सीमेंट की दीवारे बनाई और सड़कों पर लोहे की कीले लगाई.

delhi gazipur border
delhi gazipur border

इसी के साथ दिल्ली-हरियाणा सीमा पर स्थित हाईवे पर भी रास्ते पर सीमेंट की दीवार खड़ी कर दी गई है. ग़ाज़ीपुर में दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा बिल्कुल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है.

delhi gazipur border
delhi gazipur border

प्रांतीय सशस्त्र बल और रैपिड एक्शन फोर्स सहित सैकड़ों सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं. पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी की जा रही है. पूरे बॉर्डर कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है. साथ ही कंटीले तार भी बिछाए गए हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *