केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष सूत्रों कि माने तो सरकार हर दिन 1 करोड़ लोगों के टीकाकरण की योजना बना रही है. सूत्रों के मुताबिक जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह से इसको मुमकिन बनाने की कोशिश की जा रही है.
इस योजना के तहत वैक्सीन की 30 से 32 करोड़ खुराक की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिश की जा रही है. योजना के मुताबिक COVISHIELD और Covaxin की 25 करोड़ खुराक हर महीने उपलब्ध कराने की बात कही गई है.
इसके अलावा, 5 से 7 करोड़ दूसरी वैक्सीन की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी. इनमें Biological E, सीरम का Novavax, Genova mRNA, Zydus Cadilla DNA वैक्सीन, स्पूतनिक वी भी शामिल है.