मुंबई की रिकॉर्ड लेबल कंपनी म्यूजिकलशेल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बहुचर्चित नवनिर्मित सॉन्ग “रुकजा” का पोस्टर रिलीज कर दिया है वही रिकॉर्ड लेबल कंपनी म्यूजिकलशेल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीजर भी आउट कर दिया है.

वही रिकॉर्ड लेबल कंपनी म्यूजिकलशेल ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीजर भी आउट कर दिया है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है लोगों को अब पूरे गाने का इंतजार है
मंगल दुबे मुंबई से सिंगर हैं और म्यूजिकलशेल कंपनी के ओनर भी बताते हैं यह एक सॉन्ग नहीं है यह एक एंथम है एक मोटिवेशनल नगमा उन लोगों के लिए जो जिंदगी में सतत प्रयत्न तो कर रहे हैं लेकिन मंजिल तक पहुंच नहीं पा रहे यह सॉन्ग उनका उत्साहवर्धन करेगा और एक नई ऊर्जा भरेगा.

गाने में मंगल दुबे खुद भी नजर आ रहे हैं एक बेबाक अंदाज में इस गाने में मंगल दुबे के साथ उनके इस से पहले आए होली वाले गीत में नजर आ चुके अभिनेता नील सिवाल भी नजर आ रहे हैं.
नील ने इससे पहले दर्जनों सॉन्ग में अभिनय किया है इसके साथ-साथ कई शॉर्ट फिल्म्स में भी वह नजर आ चुके हैं और उनकी बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज कहानीबाज द स्टोरी टेलर भी जल्द ही दर्शकों को देखने मिलेगी.

यह संघर्षरत आर्टिस्ट या यूट्यूबर्स है सुभाष नाथोलिया, जयपाल शेखावत, विकास चौहान के अलावा इस सॉन्ग में उनके साथ नजर आ रहे हैं

जयपुर के ही यूट्यूबर आर के , गुलशाद, समीर , राजेश इत्यादि । यह यूट्यूब पर छोटे कंटेंट शॉर्ट फिल्म जैसे कंटेंट बनाते हैं और यह पहला मौका है कि जब इन्हें किसी रिकॉर्ड लेबल के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। आरके क्लब टीम के सारे सदस्य इस सॉन्ग के कारण काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं
गाने की पोस्ट प्रोडक्शन जयपुर के सी एन फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस में हुई है गाने के सिनेमैटोग्राफर चंदन शर्मा अपने अनुभव के द्वारा बताते हैं कि इस गाने का वीडियो और ऑडियो लोगों को काफी पसंद आएगा।