कोरोना की इस दूसरी लहर मे बॉलीवुड के कई कलाकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब शिल्पा शेट्टी के पूरे परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर किया है. वहीं फैंस एक्ट्रेस के पूरे परिवार को जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
शिल्पा ने सोशल मीडिया पर इस खबर को शेयर करते हुए लिखा- “बीचे 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी कठिन थे. पहले मेरे सास ससुर कोरोना पॉजीटिव आए थे. उसके बाद पति राज, मेरी मां, समीशा और विवान भी संक्रमित पाए गए.
सभी लोग प्रोटोकॉल फॉलो कर रहे हैं. परिवार के सभी अपने-अपने कमरे में आइसोलेशन में है और डॉक्टर की सलाह को फॉलो कर रहे है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि उनके घर में दो स्टाफ मेंबर भी संक्रमित हैं.
जिनका इलाज चल रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस कहती हैं कि भगवान की कृपा है कि सभी लोग रिकवर कर रहे हैं. एक्ट्रेस ने बीएमसी के अधिकारियों का शुक्रिया किया है. साथ ही सभी को मास्क और सैनेटाइजर का इस्तेमाल और मेंटली पॉजीटिव रहने का आग्रह किया है.
पिछले साल अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या पॉजीटिव थे वहीं इस साल, अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल के साथ अन्य कलाकार भी संक्रमित पाए गए.