कोरोना के चलते हुए lockdown से डेली वेज वर्कर सबसे ज़्यादा परभावित हुए है ऐसे में उनका ध्यान रखते हुए सलमान खान ने एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अब डेली वेज वर्करों की मदद करने के लिए उनके अकाउंट में बड़ी रकम ट्रांसफर करने का ऐलान किया है. जिससे हर जरूरतमंज व्यक्ति को मदद मिल सके और इस मुश्किल समय में वह अपना घर चला सकें.
Salman Khan एक बार फिर से मेकअप मेन, तकनीशियन, स्पॉटब्वॉय जैसे 25 हजार लोगों की मदद करेंगे. जिससे की वे इस मुश्किल समय में अपना गुजारा कर सकें. वे इसके पहले भी FWICE से जुड़े वर्करों की कोरोना के पहले दौर में भी मदद कर चुके हैं.
FWICE के प्रेसिडेंट BN तिवारी ने इस बात को कंफर्म किया है. वहीं BN तिवारी जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे और ट्रेजरार गंगेश्वर श्रीवास्तव और मुख्य सलाहकार अशोक पंडित, शरद शेलार ने बताया कि सलमान खान के अलावा नेटफ्लिक्स और प्रोड्यूसर बॉडी गिल्ड और सिद्धार्थ रॉय कपूर, मनीष गोश्वामी की ओर से सात हजार सदस्यों को 5-5 हजार से मदद की जाएगी.