saif ali khan best movie characters

Saif Ali Khan की फ़िल्म Vikram Vedha का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इसमें उनके को-स्टार होंगे Hrithik Roshan. सैफ़ लगभग 30 साल से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं. इन्होंने कई फ़िल्मों में यादगार रोल निभाए हैं. चलिए आज बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ़ के बेस्ट रोल के बारे में भी जान लेते हैं.

Omkara

विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओमकारा’ में इन्होंने लंगड़ा त्यागी का किरदार निभाया था. इस रोल को सैफ़ अली ख़ान ने पर्दे पर ऐसे निभाया लोग आज भी सैफ़ अली ख़ान के इस रोल को उनका अब तक का बेस्ट रोल बताते हैं.

Laal Kaptaan

इस फ़िल्म में सैफ़ एक ख़तरनाक हत्यारे गोसाईं की भूमिका निभाई थी. ऐसा हत्यारा जो पैसों के लिए लोगों को मारता है. इस रोल की क्रिटिक्स ने भी तारीफ़ की थी. 

Sacred Games

इस वेब सीरीज़ में सैफ़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर का रोल निभाया था, जो बहुत बड़ी आपदा से अपने शहर को बचाने निकलता है. सरताज सिंह अपनी ख़ुद की परेशानियों से लड़ते हुए ऐसा करता है.

Dil Chahta Hai

इस फ़िल्म के चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. इसमें सैफ़ अली ख़ान ने समीर का रोल प्ले किया था. वो अपने दो दोस्तों के बीच एक पुल का काम करता था. इनके इस किरदार को दर्शकों ने ख़ूब पसंद किया था.

Kal Ho Na Ho

शाहरुख़ के साथ फ़िल्म करना मतलब कांटे की टक्कर. फिर भी सैफ़ ने ये चुनौती ली और अपने रोल को बड़े अच्छे से निभाया. ओर लोगों को आज भी उनका ये किरदार पसंद आता है.

Hum Tum

ये एक रोमेंटिक मूवी थी जिसमें रानी मुखर्जी के साथ इनकी जोड़ी नज़र आई थी. इसमें सैफ़ ने करण का रोल प्ले किया था. ऐसे कपल जो पहले एक दूसरे से हेट करते हैं बाद में प्यार कर बैठते हैं.

Tanhaji: The Unsung Warrior

इस मूवी में अजय देवगन ने लीड रोल और सैफ़ अली ख़ान ने विलेन उदयभान सिंह का किरदार निभाया था. एक विलेन के किरदार में यहां भी सैफ़ की ख़ूब सराहना हुई थी. 

सैफ का आपको कोनस किरदार पसंद है कमेन्ट करके जरूर बताए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *