film brahmastra review

काफ़ी लंबे इंतज़ार के बाद फ़िल्म Brahmastra बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. ये फ़िल्म थोड़ी अलग इसीलिए भी है, क्योंकि इस फ़िल्म VFX (Visual Effects) काफ़ी अच्छे बताए जा रहे हैं.

आलिया और रणबीर स्टारर इस फ़िल्म पर लोगों ने कई आपत्ति जताई कि इस कहानी में पुराण और प्राचीन रहस्यवाद को कुछ ठीक तरह से नहीं दर्शाया गया है.

रणबीर के एक सीन को लेकर गुस्सा देखने को मिला तो वहीं, पुराने विवादित बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया पर लोग रणबीर के विरोध में दिखे.लेकिन इन बातों को दरकिनार कर के देखा जाए तो आलिया और रणबीर की केमिस्ट्री ने ख़ूब रंग जमाया है.

कुछ लोगों को ये फ़िल्म रणबीर-आलिया की जोड़ी और कुछेक को ये फ़िल्म VFX के कारण पसंद आ रही है. इसके अलावा कुछ लोग विरोध का झंडा लिए अभी तक खड़े हैं.

कुल मिलाकर देखा जाए तो ट्विटर पर फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के ऊपर रिएक्शंस का सैलाब आ गया है. चलिए फटाक से रिलीज़ हुई फ़िल्म “ब्रह्मास्त्र” के मजेदार ट्विटर रिएक्शंस पर नज़र मार लेते हैं.

फ़िल्म ब्रह्मास्त्र के ट्विटर रिएक्शंस पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *