यूपी मे नया गैंग आया है जिसने अपना कूटने ओर धमकाने का कर दिया रेट लिस्ट जारी
आज कल हम Advertisement के जमाने मे जी रहे है. हर कॉम्पनी लोगों को लुभाने के लिए नए नए ऐड बनाती है. ऐसा ही एक ऐड आज कल सोशल मीडिया पर viral हो रहा है.
अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है और उसकी जमकर Advertising भी कर दी है तो बहुत संभव है की आपका काम चल पड़ेगा. मगर कई बार ये Advertising उल्टी पड़ सकती है, जैसा कि UP में हुआ.
यूपी मे एक गैंग आया है जिसने अपना ऐड सोशल मीडिया पर डाला है. उसमे उनका रेट लिस्ट आया है. पोस्टर में धमकी के 1,000 रुपये, कुटाई के 5,000 रुपये, घायल करने के 10,000 रुपये और मारने के 55,000 रुपये रखे.
ऐड मे एक लड़का हाथ मे गन ले कर खड़ा है ओर उसने अपना फोटो अपलोड की है साथ मे उसने अपना रेट लिस्ट भी पोस्ट की है अब ये लिस्ट यूपी पुलिस तक पहुच गई है.
पुलिस ने जांच स्टार्ट कर दी है. जांच मे पता लगा है के लड़का मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के चौकाड़ा गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि केस की छानबीन की जा रही है और जल्दी ही एक्शन लिया जायेगा. अब देखना है के लड़का कोन है. वैसे पुलिस को इन गुंडों को पकड़ने के बाद ये ज़रूर पूछना चाहिये कि रेटलिस्ट में डिस्काउंट क्यों नहीं रखा है?