rate list for goon services in up goes viral

यूपी मे नया गैंग आया है जिसने अपना कूटने ओर धमकाने का कर दिया रेट लिस्ट जारी

आज कल हम Advertisement के जमाने मे जी रहे है. हर कॉम्पनी लोगों को लुभाने के लिए नए नए ऐड बनाती है. ऐसा ही एक ऐड आज कल सोशल मीडिया पर viral हो रहा है.

guns
guns

अगर आपने कोई नया काम शुरू किया है और उसकी जमकर Advertising भी कर दी है तो बहुत संभव है की आपका काम चल पड़ेगा. मगर कई बार ये Advertising उल्टी पड़ सकती है, जैसा कि UP में हुआ.

gang
gang

यूपी मे एक गैंग आया है जिसने अपना ऐड सोशल मीडिया पर डाला है. उसमे उनका रेट लिस्ट आया है. पोस्टर में धमकी के 1,000 रुपये, कुटाई के 5,000 रुपये, घायल करने के 10,000 रुपये और मारने के 55,000 रुपये रखे.

ऐड मे एक लड़का हाथ मे गन ले कर खड़ा है ओर उसने अपना फोटो अपलोड की है साथ मे उसने अपना रेट लिस्ट भी पोस्ट की है अब ये लिस्ट यूपी पुलिस तक पहुच गई है.

gun
gun

पुलिस ने जांच स्टार्ट कर दी है. जांच मे पता लगा है के लड़का मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के चौकाड़ा गांव का रहने वाला है.

पुलिस ने बताया कि केस की छानबीन की जा रही है और जल्दी ही एक्शन लिया जायेगा. अब देखना है के लड़का कोन है. वैसे पुलिस को इन गुंडों को पकड़ने के बाद ये ज़रूर पूछना चाहिये कि रेटलिस्ट में डिस्काउंट क्यों नहीं रखा है?

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *