जिसका इंतज़ार था वो फ़ैसला या गया जो बाइडेन होंगे अमेरिका के नए राष्ट्रपति
जिसका पूरी दुनिया को इंतज़ार था वो रिज़ल्ट आ ही गया. अमेरिका की जनता ने डेमोक्रेटिक पार्टी के जो बाइडेन को अपना नया राष्ट्रपति चुन लिया है. जो बाइडेन के सामने ट्रम्प को करारी हार का सामना करना पड़ा है
खिताबी जीत के बाद जो बाइडेन का बयान, “देश के लोग बोले, लोगों ने हमें जीत दी. ये जीत सभी लोगों की जीत है.” read more https://bawalbharti.com/2020/11/prof-imran-ali-of-jamia-university-has-become-india-number-one/
कमला हैरिस बनी पहली महिला उप-राष्ट्रपति
इस मोके पर अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी मां को याद किया. उन्होंने कहा जब 19 साल की उम्र में मेरी मां, श्यामला गोपालन हैरिस भारत से अमेरिका आयी होंगी, उन्होंने इन सब के बारे में कभी सोचा भी नहीं होगा. लेकिन उन्हें अमेरिका पर यकीन था, जहां ये संभव है.