कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कहा ‘गजनी’, बोली एक साल से ज़्यादा नहीं टिक पाएंगे
जो बाइडेन ने अमेरिका ने रिकार्ड दर्ज की है अमेरिका को जो बाइडेन रूप में अपना 46वां राष्ट्रपति मिल गया है. दुनियाभर से लोग उनको मुबारकबाद दे रहे है.

तो इसमे इंडिया कहा पीछे रहने वाला था। प्रियंका चोपड़ा से लेकर वरुण धवन तक तमाम बॉलीवुड स्टार्स जो बाइडेन को जीत के लिए बधाई दे चुके हैं. इस बीच कंगना रनौत ने अपने चिर परिचित अंदाज़ में एक ट्वीट किया है, जो ख़ूब वायरल हो रहा है.
कंगना ने ट्विटर पर बवाल मचाते हुए लिखा मे ‘गजनी बाइडेन’ के बारे में श्योर नहीं हूं, जिसका डाटा हर 5 मिनट में क्रैश हो जाता है, इतनी सारी दवाईयों जो उनमें इंजेक्ट की गई हैं. वो 1 साल से ज़्यादा नहीं टिकने वाले.

मे जानती हु कि कमला हैरिस ही शो को चलाएंगी. जब एक महिला उठती है तो वो दूसरी महिलाओं के लिए भी रास्ता बनाती है. इस ऐतिहासिक दिन को सेलिब्रेट करें’.
आपको बता दे की सीनेटर कमला हैरिस अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने जाने वाली पहली महिला हैं. 56 वर्षीय हैरिस देश की पहली भारतवंशी, अश्वेत और अफ़्रीकी-अमेरिकी उपराष्ट्रपति होंगी.
कंगना के इस ट्वीट के बाद मच गया बवाल
source scoopwhoop