सोनीपत नगर निगम चुनाव में वार्ड नं 9 से जीते राजीव कुमार सरोहा
सोनीपत नगर निगम चुनाव को लेकर परिणाम हुए घोषित वही बात करें वार्ड नंबर 9 से तो राजीव कुमार सरोहा कांग्रेस प्रत्याशी बने नए पार्षद राजीव कुमार सरोहा ने भारी वोटों से की जीत दर्ज.
आपको बता दें राजीव कुमार सरोहा ने 4417 वोटों से जीत दर्ज की और वही बीजेपी से प्रत्याशी रही सुनैना भारद्वाज को 3308 वोट मिले.
वार्ड नंबर 9 से राजीव कुमार सरोहा 1108 वोटों से जीते इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ता गौरव सरोहा ने कहा कि यह हमारे लिए काफी गर्व की बात है
जिस तरह से हमने मेहनत की थी उसी तरह का हमें फल मिला है वार्ड नंबर 9 से जनता जनार्दन ने हमें भरपूर वोटों से जिताया है जिनका मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं
और मैं वादा करता हूं कि आने वाले समय में वार्ड नंबर 9 की जनता को किसी भी तरह की समस्याओं से परेशान नहीं होने दूंगा हमारे प्रत्याशी राजीव कुमार सरोहा और हम सारे कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की सेवा करेंगे क्योंकि सोनीपत की जनता ने कांग्रेस पार्टी को भरपूर समर्थन देकर जिताया है सोनीपत के मेयर निखिल मदान भी भारी वोटों से जीते हैं इससे पता लगता है कि कांग्रेस पार्टी को जनता का भरपूर समर्थन मिला है