rajamouli bahubali scene copied from hollywood films

SS Rajamouli  के भारत में ही नहीं दुनिया भर में  प्रशंसक हैं. रूसो ब्रदर्स से लेकर जेम्स गन जैसी हॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने एसएस राजामौली की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म RRR की तारीफ़ की है. बता दें, बाहुबली मूवी उनके लिए गेम चेंजर साबित हुई थी. उसके बाद से राजामौली की गिनती टॉप डायरेक्टर्स में होने लगी है.

SS Rajamouli
SS Rajamouli

 हॉलीवुड फ़िल्मों से कॉपी किए गए थे बाहुबली मूवी के सीन? rajamouli bahubali scene copied from hollywood films

दरअसल सोशल मीडिया पर एक विडिओ तेज़ी से वाइरल हो रही है ट्विटर पर शेयर की गई एक वीडियो क्लिप को देख कर तो फ़ैन्स को ऐसा ही लग रहा है. इसके मुताबिक, बाहुबली के एक-दो नहीं बल्कि 35 सीन्स हॉलीवुड फ़िल्मों से इंस्पायर्ड हैं.

बाहुबली के दृश्यों की तुलना हॉलीवुड फिल्मों के 35 दृश्यों से की गई है. उसने वीडियो क्लिप के ज़रिए एक-एक कर इन 35 सीन्स को दिखाया गया है. इसमें 300, एवेंजर्स, अवतार, एक्स-मेन समेत कई अन्य हॉलीवुड फ़िल्में शामिल हैं.

देखें विडिओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *