अश्लील सामग्री मामले में आरोपी अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को अदालत ने अग्रिम जमानत देने से साफ इनकार करते हुए कहा कि आपके खिलाफ गंभीर आरोप हैं. दरअसल इसी मामले में राज कुंद्रा भी आरोपी हैं.
गिरफ्तारी से बचने के लिए गहना ने न्यायाधीश सोनाली अग्रवाल की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी. अदालत ने मामले की सुनवाई छह अगस्त तक टालते हुए गहना को तब तक अंतरिम राहत देने से साफ इनकार कर दिया.