MP home minister drnarottammisra was airlifted by from Kotra village in Datia

मध्य प्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ से लोग प्रभावित हुए है अब  प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों की मदद के लिए गए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा खुद फंस गए और उन्हें एयरलिफ्ट करना पड़ा. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बाढ़ प्रभावित दतिया जिले के सर्वेक्षण के दौरान पता लगा कि नौ लोग एक छत पर फंसे हुए हैं, चारों ओर पानी से घिर चुके हैं.

छत को छोड़कर घर पूरी तरह से जलमग्न हो गया. नरोत्तम मिश्रा इसी क्षेत्र से विधायक हैं. मिश्रा, जो SDRF की एक नाव पर थे वो कुछ राहतकर्मियों के साथ, लोगों तक पहुंचने में कामयाब रहे लेकिन इससे पहले कि मंत्री फंसे हुए लोगों को बचाने की व्यवस्था कर पाते, एक पेड़ टूट गया और नाव पर गिर गया, जिसके बाद मोटर चालू नहीं हो सकी.

फिर भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को उन्हें और नौ अन्य को बचाने के लिए भेजा गया. सभी फंसे हुए लोगों को बचाने के बाद भारतीय वायुसेना के जवानों ने एक रस्सी को नीचे फेंका जिससे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को सुरक्षित रूप से ऊपर खींच लिया गया.

विडिओ देखे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *