PM Modi remembers Netaji Subhash Chandra Bose at Assam rally

आज भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार को) असम दौरे पर पहुंचे हैं और वे इस वक्त शिवसागर जिले में एक रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने वहां पीएम मोदी का स्वागत किया.

subhash chandra bose
subhash chandra bose

असम के शिवसागर जिले में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन किया. और उन्होंने जनता से कहा कि आज भारत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मना रहा है. उनका मानना है कि किसी भी व्यक्ति का आत्मविश्वास तभी बढ़ता है जब घर-परिवार में सुविधाएं मिलती हैं और बाहर का इंफ्रास्ट्रक्चर भी सुधरता है.

subhash chandra bose
subhash chandra bose

पीएम मोदी ने कहा कि आपका आशीर्वाद मेरे लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है और आपका ये प्रेम ही है कि मुझे बार-बार असम ले आता है. उन्होंने कहा कि पिछले साल कोकराझार में ऐतिहासिक बोडो समझौते के बाद जो उत्सव हुआ था, उसमें वे शामिल हुए थे और वे आज फिर असम की जनता की खुशियों में शामिल होने आए हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काजीरंगा पार्क को अतिक्रमण से मुक्त किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट का विकास होना बहुत जरूरी है. सबका साथ, सबका विश्वास के नारे पर सरकार चल रही है. असम के कोने-कोने में विकास हो रहा है.

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने असम के शिवसागर जिले में 1.06 लाभार्थियों को उनके जमीन के स्वामित्व का सर्टिफिकेट दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *