people dig riverbed in hope of finding mughal era gold silver coins in rajgarh

इस अफ़वाह की जड़ 8 दिन पुरानी है. दरअसल, यहां कुछ मछुआरों को पुराने सोने सिक्के मिले थे.

अफ़वाहे कितनी खतरनाक हो सकती है इसका उद्धरण हमे कई बार देश में देखने को मिला है. MP में अफ़वाह फैली की पार्वती नदी में सदियों पुराना सोना-चांदी गड़ा है. तो लोग सैंकड़ों की संख्यां में पहुंचे और नदी के सूखे हिस्से को खोदना शुरू कर दिया.

दरअसल ये पूरी घटना मध्यप्रदेश के राजगढ़ ज़िले के शिवपुरा गांव की है. इस अफ़वाह की जड़ 8 दिन पुरानी है. दरअसल, यहां कुछ मछुआरों को पुराने सोने सिक्के मिले थे.

people dig riverbed in hope of finding mughal era gold silver coins in rajgarh
people dig riverbed in hope of finding mughal era gold silver coins in rajgarh

ये बात धीरे-धीरे आस-पास के इलाके में फैल गई. फिर क्या था लोग कुदाल-फावड़ा लेकर पहुंच गए पुराने सोने चांदी को पाने की चाह में लेकिन लाख कोशिश के बाद कुछ नहीं मिला. उलटा पार्वती नदी किनारे मेला सा लग गया.

अब ये ख़बर पुलिस को लगी तो कहा पीछे हटने वाली थी वो भी वो भी राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन उन्हें भी कुछ न मिला. इसलिए पुलिस ने एक पिकेट लगा कर वहां आने वाले लोगों को घर भेजना शुरू कर दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *