pegasus scandal plea against west bengal appointed probe panel

एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ग्लोबल विलेज फाउंडेशन ने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा गठित जांच आयोग को लेकर SC में याचिका दाखिल की है. और पश्चिम बंगाल सरकार के 27 जुलाई के नोटिफिकेशन को रद्द करने की मांग की है.

याचिका में कहा गया कि जब सुप्रीम कोर्ट खुद इस मामले की सुनवाई कर रहा है तो आयोग का गठन क्यों किया गया? इसमें आयोग की जांच पर रोक की मांग भी की गई है. दरअसल राज्य सरकार ने 27 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी कर पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक आयोग का गठन किया था.

इस जांच आयोग में दो रिटायर्ड जज शामिल हैं, जो पश्चिम बंगाल में फोन हैकिंग, ट्रैकिंग और फोन रिकॉर्डिंग के आरोपों की जांच करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *