ott platforms news portals to come under i and b ministry

अब नेटफ़्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे OTT प्लेटफ़ॉर्म्स और मीडिया वेबसाईट पर नज़र रखेगा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

केन्द्र सरकार ने OTT प्लेटफ़ॉर्म्स और मीडिया वेबसाईट पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी न्यूज़ पोर्टल, ओवर द टॉप (OTT) प्लेटफ़ॉर्म्स जैसे नेटफ़्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, ज़ी5 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अन्डर आएंगे.

ott platforms come under i and b ministry
ott platforms come under i and b ministry

अभी तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.

prakash javadekar
prakash javadekar

दरअसल ये बवाल तब मचा जब राष्ट्रपति राम नाथ कोविड के हस्ताक्षर वाले इस नोटिफ़िकेशन को बीते सोमवार को जारी किया. पर अभी तक सूचना एवं प्रसारण मंत्री, प्रकाश जावड़ेकर ने इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया.

अब अपने हिसाब से OTT प्लेटफॉर्म नहीं दिखा पाएंगे कन्टेंट?

जो खबर मीडिया के हवाले से आरही है अगर ऐसा होता है तो फिर अपने हिसाब से OTT प्लेटफॉर्म नहीं दिखा पाएंगे कन्टेंट क्यूंकी कन्टेंट पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अपनी नज़र रखेगा ओर वो वही कन्टेंट की अनुमति देगा जो उसको लगता है के आपको देखना चाहिए.

अब OTT कन्टेंट भी सेंसर किया जाएगा The Hindu की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2019 में सरकार ने OTT प्लेटफ़ॉर्म्स को ‘क्या नहीं करना है’ कि लिस्ट दे सकती है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *