Cyber Security Competition में IIT-इंदौर के छात्रों ने हासिल की 8वीं रैंक
‘New York University’ ने जागरूकता लाने के लिए एक साइबर सिक्योरिटी प्रतियोगिता (Cyber Security Competition and Awareness) का आयोजन किया था.
इस प्रतियोगिता मे दुनिया भर से लोग आए थे. इसमे इंडिया को रेप्रिज़ेन्ट IIT-इंदौर के छात्रों ने किया. और उन्होंने जो किया उसे देख सब लोग हैरान रह गए.
दरअसल थोड़े से वक़्त में वेबसाइट हैक कर के IIT- इंदौर के छात्रों ने साइबर सिक्योरिटी प्रतियोगिता में 8वां रैंक हासिल किया.
IIT इंदौर के PRO, सुनील कुमार है भात खुश
IIT इंदौर के PRO, सुनील कुमार ने कहा Byte Bandits की टीम में विष्णुनारायण के.आई, मृगांक कृष्ण, वैभव आनंद और सार्थक जैन हैं और उन्होंने हमारे इंस्टीट्यूट को गर्व महसूस करवाया है .
Amar ujala के अनुसार ‘IIT रुड़की’ ने इस प्रतियोगिता में 14वां रैंक हासिल किया. वहीं ‘अमृता विश्व विद्यापीठ’ अमृतापुरी की टीम ने 16वां रैंक हासिल किया है.