Nitish Kumar passed the bill on the force of police

बिहार विधान सभा में मंगलवार को विपक्ष के सदस्यों के हंगामे और विधान सभा अध्यक्ष के चम्बर के बाहर धरना देने की वजह से पुलिस बुलनी पड़ी उसके बाद जो बवाल कटा सबने देखा दरअसल पुलिस ने सदन के अंदर प्रवेश कर विपक्ष के विधायकों की जमकर पिटाई की.

मामला यही सिमटा यहाँ तक कि विधान सभा से बाहर घसीटकर ले जा रहे एक विधायक को एक पुलिस अधिकारी ने पीछे से आकर लात भी मारी. लोकतंत्र के मंदिर में अराजकताभरे दृश्य के वीडियोज अब वायरल हो रहे हैं.

विडिओ देखे

निश्चित रूप से मंगलवार को जो हुआ वह ना सिर्फ दुःखद था बल्कि राज्य के संसदीय इतिहास के ऊपर एक काला धब्बा भी है.

जहाँ तक पुलिस या RAF के जवानों को बुलाने का फ़ैसला है वो निश्चित रूप से विधान सभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का था लेकिन उन्होंने अपने हर फ़ैसले और ख़ासकर इस फ़ैसले को मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से पूछकर लिया था.

हालाँकि विपक्ष की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं कि आख़िरकार विधान सभा अध्यक्ष को बंधक बनाने की क्या ज़रूरत थी?

source ndtv

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *