disputed statement of priest of dasna devi temple said jihadi to apj abdul kalam

नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत अब्दुल कलाम पर ‘DRDO प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को परमाणु बम’ का फ़ॉर्मूला बताने का आरोप लगाया है.

पिछले कुछ दिनों से ग़ाज़ियाबाद में स्थित ‘डासना देवी मंदिर’ के पुजारी मुसलामानों को लेकर दिए अपने विवादित बयानों के चलते सुर्ख़ियों में हैं.

इस बार मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने देश के पूर्व राष्ट्रपति APJ Abdul Kalam के धर्म के कारण उन पर निशाना साधा है.

बीते मंगलवार को अलीगढ़ में मीडिया से बातचीत के दौरान महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा, ‘देश के किसी भी शीर्ष पद पर काबिज़ कोई भी मुसलमान भारत समर्थक नहीं हो सकता.

देश में शीर्ष पदों पर काबिज़ मुसलमान भारत विरोधी हैं. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम भी ‘जिहादी थे. महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने बिना किसी सबूत के दिवंगत अब्दुल कलाम पर ‘DRDO प्रमुख के तौर पर पाकिस्तान को परमाणु बम’ का फ़ॉर्मूला बताने का आरोप लगाया है.

apj abdul kalam
apj abdul kalam

कलाम ने राष्ट्रपति भवन में एक सेल का गठन किया था, जहां कोई भी मुसलमान शिकायत कर सकता था. बता दें कि, कुछ दिन पहले ग़ाज़ियाबाद के डासना में स्थित डासना देवी के मंदिर परिसर में कथित तौर पर पानी पीने के कारण एक मुसलमान लड़के की जमकर पिटाई कर दी गई थी.

इस मामले में पुलिस ने शिरांगी नंद यादव नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *