ओड़िशा के शोएब आफताब ने मचा दिया बवाल, 720 मे 720 लाकर रच दिया इतिहास.
NTA NEET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट परीक्षा का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी हो गया. ओर इस साल टॉप करने वाले बच्चे ने बवाल मचा दिया है. इस इस साल नीट परीक्षा में शोएब आफताब ने टॉप किया है. शोएब ने नीट की परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल किए है.
नीट मे 720 मे 720 नंबर पाने वाले शोएब के परिजन अपने बेटे की मेहनत और जज्बे से बहुत खुश हैं. उन्हे अपने बच्चे की मेहनत पर पूरा यकीन था. फिलहाल टॉपर की लिस्ट अभी NTA की ओर से औपचारिक रूप से जारी होना बाकी है.
अगर अपने भी दिया है NEET तो ऐसे देख सकते है रिजल्ट
Step 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
Step 2- “NEET (UG) – 2020 Result” पर क्लिक करें.
Step 3- यहां आपका रिजल्ट खुल जाएगा.
Step 4- अब आप अपना रोलनंबर डालें, साथ ही आंसर की भी पीडीएफ फाइल में दिखाई देगी.
Step 5- आपका रिजल्ट दिख जाएगा, इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले लें.