दिल्ली मे सिनेमाघर खुलने के बाद फ़िल्म देखने पहुंचे सिर्फ़ 4 लोग
सरकार ने 5 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमा हॉल खोल दिए है. 7 महीने बंद रहने के बाद खुले सिनेमा हॉल्स की टिकट ख़रीदने के लिए लोग आहि नहीं रहे है.

दरअसल कोई न्यू फिल्म नहीं लागि है अभी सिर्फ पुरानी फिल्मे ही देखाई जा रही है जिसकी वजह से लोग कम सिनेमा का रुख कर रहे है.

NDTV से बात करते हुए फिल्म देखने आए आदमी ने बताया
मैं यहा एक दोस्त के साथ आया हूं, ये चेक करने के लिए कि ये लोग सावधानियां बरत रहे हैं या नहीं. कोई पुरानी फ़िल्म दोबारा रिलीज़ की जा रही है जो मैंने नहीं देखी है वही देखने आया हूं. पर अभी लोग कम आरहे है।
दरअसल वीकिन्ड मे सारे सिनेमा खुल जाएगे देखना होगा के कितने लोग सिनेमा का रुख करते है.