mp high court rejects bail plea of comedian munawar faruqui
25 दिन से जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुशकीले कम होने का नाम नहीं ले रही है.

हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने के आरोप में 25 दिन से जेल में बंद कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी की मुशकीले कम होने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फ़ारूक़ी की बेल अपील ख़ारिज कर दी.

munawar faruqui
munawar faruqui

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने इस पर क्या कहा सुने कोर्ट की इंदौर पीठ ने कहा कि अभी तक जमा किए गए सुबूतों से ये साबित होता है कि फ़ारूक़ी ने भारत के नागरिकों की धार्मिक भावनाएं आहत की है.

पीठ ने ये भी कहा कि फ़ारूक़ी ने सोशल मीडिया पर हिन्दू देवी-देवता, भगवान राम, देवी सीता पर घटिया जोक्स बनाए. इसके ख़िलाफ़ बीते 18 महीनों से सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा था.

जस्टिस रोहित आर्या ने मुनव्वर फ़ारूक़ी से किए ये सवाल

‘किसी की धार्मिक भावनाओं का अनुचित लाभ कैसे उठा सकते हो?’

‘ये किस तरह की मानसिकता है?’ बिज़नेस के लिए ऐसा कैसे कर सकते हो?

फ़ारूक़ी के वक़ील विवेक तनखा और अंशुमान श्रीवास्तव ने कहा कि कॉमेडियन ने इवेंट में एक शब्द नहीं कहा जिसके लिए उसे सज़ा मिल रही है. पर जस्टिस रोहित आर्या का मत था कि ‘ऐसे लोगों को नहीं छोड़ना चाहिए.’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *