deep sidhu who hoisted the flag on the red fort goes missing

दिल्ली पुलिस की ‘एंटी टेरर यूनिट’ यानी ‘स्पेशल सेल’ की कई टीमें लाल क़िले में झंडा फ़हराने वालों की तलाश में जुटी हैं.

26 जनवरी को दिल्ली में हुए किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल क़िले पर झंडा फहराने वाला पंजाबी अभिनेता दीप सिद्धू फ़रार बताया जा रहा है.

दीप सिद्धू
दीप सिद्धू

सिद्धू ने 27 जनवरी को फ़ेसबुक लाइव के दौरान ख़ुद पर लगे आरोपों पर सफ़ाई भी दी थी.दीप ने एक वीडियो जारी कर आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि, अगर मेरे कहने से किसानों की भीड़ लाल क़िले जा सकती है, तो ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ के लोग आख़िर किस तरह उनके नेता होने का दावा करते हैं.

बता दें कि लाल क़िले पर झंडा फ़हराने के मामले में दिल्ली पुलिस एक्शन में है. हिंसा भड़काने वाले आरोपियों की धरपकड़ जारी है.

tractor rally violence
tractor rally violence

इस बीच हिंसा भड़काने वाला दीप सिद्धू फरार बताया जा रहा है. पुलिस से बचने के लिए सिद्धू ने अपना मोबाइल भी बंद कर दिया है. सिद्धू की लास्ट लोकेशन हरियाणा में थी. उसके बाद से उसका कोई पता नहीं है

दिल्ली पुलिस की ‘एंटी टेरर यूनिट ऐक्टिव

दिल्ली पुलिस की ‘एंटी टेरर यूनिट’ यानी ‘स्पेशल सेल’ की कई टीमें लाल क़िले में झंडा फ़हराने वालों की तलाश में जुटी हैं.

आंदोलनकारियों की पहचान के लिए फ़ेसियल रिकॉग्निशन सिस्टम की मदद भी ली जा रही है. दीप सिद्धू और गैंगेस्टर लक्खा सदाना की तलाश में भी स्पेशल सेल तेज़ी से जुटी है.

लाल क़िले की तमाम फुटेज खंगाली जा रही है. पुलिस की कई टीमें एक साथ अलग-अलग मोर्चे पर काम कर रही हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *