Haryana Sonipat जिले में शर्मनाक घटना सामने आई है. जहा 4 लड़कों ने दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म किया उनकी हैवानियत यही नहीं रुकी फिर उनको कीटनाशक पीने को मजबूर किया, जिससे उनकी मौत हो गई.
कुंडली पुलिस स्टेशन के SHO रवि कुमार ने कहा कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी चारों युवकों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है और वे सभी पीड़ित लड़कियों के बगल के किराये के कमरे में रहते थे.
पुलिस के मुताबिक, 5 औऱ 6 अगस्त की दरमियानी रात आरोपी जबरन उनके घर में घुसे और उनकी मां को धमकाया. चारों युवकों ने उन दोनों बहनों का रेप किया और फिर कीटनाशक पीने को मजबूर किया. जब लड़कियों की हालत बिगड़ने लगी तो आरोपियों ने उसकी मां से यह कहने को कहा कि लड़कियों को सांप ने काट खाया है.
इस कारण उनकी हालत खराब है. लड़कियों को दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनमें से एक लड़की को डॉक्टरों ने तुरंत मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई. महिला ने पहले तो अपनी जान के डर से अस्पताल वालों को यही बताया कि सांप काटने के कारण उनके बेटियों की हालत खराब हुई है.
लेकिन संदेह होने पर जब उससे पूछताछ की गई तो खुद को सच बताने से रोक न सकी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म और जहर दिए जाने की पु्ष्टि हुई.