‘द कपिल शर्मा शो’ 15 अगस्त से टेलिकास्ट होने जा रहा है. शो के सभी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तैयार हैं. वहीं दर्शक भी शो को लेकर काफी उत्साहित हैं. साथ ही शो के सेट से लगातार कलाकार नए-नए फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्स की उत्सुकता बढ़ाते रहते हैं.
अब कपिल शर्मा ने शो के सेट की कुछ फोटो फैन्स के साथ शेयर की हैं और सेट के बारे में उनकी राय जानना चाहते है.
फोटो के साथ कपिल ने कैप्शन में लिखा है ‘नया सेट कैसा लगा दोस्तों?’ शो का सेट बहुत ही शानदार और जबरदस्त लग रहा है. फैन्स को भी उनका ये नया सेट खूब पसंद आया है. साथ ही फैन्स उन्हीं की तरह मजाकिया अंदाज में सेट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.