longest serving prisoners in the world

अपराध के अनुसार हर देश में सज़ा का अलग-अलग प्रावधान है. जितना बड़ा अपराध उतनी लंबी जेल की सज़ा. आज हम आपको दुनिया के ऐसे अपराधियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा समय जेल में काटा है.

Francis Clifford Smith

Francis Clifford Smith
Francis Clifford Smith

पहले नंबर पर है Francis Clifford Smith इसने 1949 में एक चोरी के दौरान एक वॉचमैन की हत्या कर दी थी. इस व्यक्ति को मृत्यु दंड की सज़ा मिली थी. पर बाद में 1954 में इसकी सज़ा मृत्यु दंड से उम्र क़ैद कर दी गई थी. और इस अपराधी की सज़ा 7 जून 1950 को शुरू हुई थी और अब तक जारी है. इसका जेल में 71वां वर्ष जारी है.

Charles Fossard  

Charles Fossard
Charles Fossard

21 साल की उम्र में Charles Fossard नामक एक व्यक्ति को साउथ मेलबर्न में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति की हत्या और साथ ही उसके जूते चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. वो तारीख़ थी 28 जून 1903. 19 जून 1974 को उसकी जेल में ही मृत्यु हो गई थी. मृत्यु के समय उसकी उम्र 92 वर्ष थी. वो 70 साल और 303 दिनों तक जेल में रहा था.

Joseph Ligon  

Joseph Ligon
Joseph Ligon

इस व्यक्ति को मर्डर के आरोप में उम्र क़ैद की सज़ा दी गई थी. इसने जेल में 67 वर्ष और 54 दिन बिताए.

Paul Geidel Jr. 

Paul Geidel Jr.
Paul Geidel Jr.

इसने एक अमीर दलाल व्यक्ति की हत्या की थी. इसकी सज़ा 1911 को शुरू हुई और 1980 को ख़त्म. यह जेल में 68 साल और 245 दिनों तक रहा.

John Phillips

John Phillips
John Phillips

इसने एक पांच साल की बच्ची का रेप किया था. इसे उत्तरी कैरोलिना में उम्र क़ैद की सज़ा मिली थी. इसकी सज़ा 17 जुलाई 1952 को शुरू हुई और 9 मार्च 2021 को इसे Parole पर रिलीज़ किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *