actor banne se pehle ye stars karte the ye kam

हिंदी सिनेमा में एंट्री वाले हर स्टार की अपनी एक स्टोरी होती है. कई बार उन्हें पर्दे पर दिखने के लिये लंबा सफ़र तय करना पड़ता है. कभी वो कैमरे के पीछे काम करते-करते पर्दे के सामने आ जाते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने ऐक्टिंग करने से पहले इस काम में आज़माया था हाथ.

वरुण धवन 

varun dhawan on my name is khan set
varun dhawan on my name is khan set

ऐक्टर बनने से पहले उन्होंने कैमरे के पीछे काम किया था. वो करण जौहर की फ़िल्म ‘My Name Is Khan’ में असिटेंट डायरेक्टर थे. 

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर
रणबीर कपूर

रणबीर ‘आ अब लौट चलें’ और ‘ब्लैक’ जैसी फ़िल्म्स के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं.

ऋतिक रौशन 

ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

कैमरा के पीछे से काम करने का सबसे ज्यादा अनुभव ऋतिक रोशन को है. उन्होंने ‘खु़दगर्ज़’, ‘किंग अंकल’‘करण अर्जुन’ और ‘कोयला’ में सहायक निर्देशक के तौर पर ही काम किया है.

विकी कौशल

विकी कौशल
विकी कौशल

ऐक्टर बनने से पहले विक्की भी कैमरा के पीछे काम करते थे. उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था.

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी ‘My Name Is Khan’ में असिटेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया हुआ है. 

सोनम कपूर

सोनम कपूर
सोनम कपूर

रणबीर के साथ सोनम कपूर ने भी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘ब्लैक’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *