list of toughest exams in india

आज हम आपको भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं  के बारे में बताएंगे जिनमें पास होना पहाड़ तोड़ने जितना मुश्किल काम है. इनमें सफ़ल होने के लिए क़िस्मत की नहीं बल्कि कड़ी मेहनत और कुछ कर गुज़रने की इच्छा शक्ति की दरकार होती है.

 UPSC

 UPSC
UPSC

पहले नंबर पर है UPSC का टेस्ट UPSC Civil Services Exam भारत में होने वाली मुश्किल परीक्षा है जो तीन चरणों में होती है. इसे क्रैक करने वाले छात्र IPS,IAS, IPS और ए ग्रेड के अधिकारी बनते हैं. 

CAT

cat
cat

Common Admission Test MBA करने वालों के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है. एस पास करने वाले छात्र को भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन लेने का मौक़ा मिलता है. देश के सर्वश्रेष्ट IIM से पासआउट बच्चों को लाखों रुपये का पैकेज आराम से मिल जाता है.

 IIT-JEE

 IIT-JEE
IIT-JEE

इंजीनियर बनने का सपना देखने वाले छात्र की तमन्ना होती है कि वो IIT में जाकर पढ़े. इसके लिए उन्हें Indian Institute Of Technology Joint Entrance Examination देना पड़ता है. ये दो पार्ट में होता है JEE-Main और JEE-Advanced. इसमें बैठने वाले 45 में से 1 बच्चा पास होता है.

GATE

GATE
GATE

भारत में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर होने वाली इस परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा (PHD) और अन्य सरकारी स्कॉलरशिप के रास्ते खुलते हैं. इसके नंबर्स तीन साल तक वैलिड होता है.

CLAT 

CLAT
CLAT

 LLB और LLM करने के लिए आपको ये परीक्षा पास करनी होती है. इसे पास करने के बाद देश के बेस्ट लॉ कॉलेज में पढ़ने का मौक़ा मिलता है.

NEET

neet
neet

डॉक्टर मानने के लिए आपको NEET की परीक्षा देनी होती है रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज दिया जाता है

Chartered Accountant

Chartered Accountant
Chartered Accountant

चार्टेड अकाउंटेंट (C A) बनना हर कॉमर्स के स्टूडेंट का सपना होता है. इसके लिए ICAI- The Institute Of Chartered Accountants Of India परीक्षा लेता है. ये भी भारत की सबसे मुश्किल परीक्षाओं में से एक है जिसे पास करने में छात्रों को कई साल लग जाते हैं.

NDA

NDA
NDA

National Defence Academy ये भारतीय रक्षा सेवाओं के लिए होने वाली एक परीक्षा है. इस परीक्षा से थल सेना, वायुसेना और नौसेना के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है. इसके लिए 12वीं पास करने के बाद एग्जाम देना होता है. इसके बाद भी कई टेस्ट में पास होने के बाद NDA में पढ़ने का मौक़ा मिलता है.

National Eligibility Test- NET 

National Eligibility Test- NET
National Eligibility Test- NET

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) यूजीसी नेट (National Eligibility Test- NET) परीक्षा आयोजित करता है. इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को रिसर्च फे़लोशिप और असिस्टेंट लेक्चररशिप मिलती है. ये परीक्षा 83 विषयों में होती है.

भारत की ये 9 मुश्किल परीक्षाएं जिन्हें पास करना करिश्मे से कम नहीं इन परीक्षाओं में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत कैंडिडेट ही पास हो पाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *