kya hai ye pink tax jiske chalte mahila chuka rahi jyda kimat

भारत सरकार को हम कई तरह के टैक्स चुकाते हैं. इनमें से कुछ डायरेक्ट तो कुछ इनडायरेक्ट टैक्स होते हैं. अब सुनो काम की बात क्या आपको पता है भारत देश में महिलाओं को एक ऐसा टैक्स भी चुकाना पड़ता है जो अदृश्य है. लेकिन महिलाओं को इसकी कोई जानकारी ही नहीं है. इसका नाम Pink Tax है.

ये महिलाओं द्वारा चुकाई जाने वाली एक अदृश्य लागत है. ये राशि उन्हें उन उत्पादों के लिये चुकानी पड़ती है जो विशेष तौर पर उनके लिये डिज़ाइन किये जाते हैं.

pink tax
pink tax

न्यूयॉर्क के उपभोगता विभाग द्वारा किये गए अध्ययन में पता चला है कि 800 से अधिक समान की क़ीमतों की तुलना करने पर महिलाओं के लिये बने उत्पादों की लागत पुरुषों के लिये बनाये गए उत्पादों की तुलना में 7% अधिक होती है.

पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स के मामले में ये अंतर 13% तक बढ़ जाता है. ये अंतर केवल विकसित देशों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि भारत में भी महिलाएं प्रत्येक प्रोडक्ट्स पर ‘पिंक टैक्स’ का भुगतान कर रही हैं.

pink tax
pink tax

जानते है क्या है पिंक टैक्स?

पहले तो ये जान लो कि पिंक टैक्स  कोई आधिकारिक टैक्स नहीं है. ये एक अदृश्य लागत है जिसे महिलाएं विशेष रूप से उनके लिए डिज़ाइन किये गये उत्पादों और सेवाओं के लिए चुका रही हैं.

इसे आसान शब्दों में इस तरह भी कह सकते हैं कि समान वस्तुओं और सेवाओं के लिए पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं को अधिक पैसे चुकाने पड़ते हैं.

pink tax
pink tax

इस टैक्स को दो तरीके से समझ सकते है

पहला वो प्रोडक्ट्स जो ख़ास तौर पर महिलाओं के लिए ही डिज़ाइन किये जाते हैं. इनकी कीमतें काफ़ी ज़्यादा होती हैं. उदाहरण के तौर पर मेकअप का सामान, नेल पेंट, लिपस्टिक, आर्टिफ़िशियल ज्वेलरी, सेनिटरी पैड समेत कई ऐसी वस्तुएं हैं जो बेहद महंगी होती हैं.

इन प्रोडक्ट्स के लिए महिलाओं को प्रोडक्शन कॉस्ट और मार्केटिंग कॉस्ट मिलाने के बाद भी क़रीब तीन गुना ज़्यादा क़ीमत चुकानी पड़ती है. दूसरे वो उत्पाद (प्रोडक्ट्स) जिन्हें महिलाएं और पुरुष दोनों इस्तेमाल करते हैं. उदाहरण के तौर पर परफ़्यूम, डियोड्रेंट, हेयर ऑइल, रेज़र, कपड़े समेत कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो एक ही कंपनी के होने के बावजूद क़ीमत में अलग-अलग होते हैं.

किसी भी बड़े ब्रांड के डिस्पोज़ेबल रेज़र की क़ीमत पुरुषों के लिये 35 रुपये के क़रीब होती है, जबकि महिलाओं के लिये इसी कंपनी के डिस्पोज़ेबल रेज़र की क़ीमत 55 रुपये के क़रीब होती है. इसी तरह पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं के परफ़्यूम, डियोड्रेंट, हेयर ऑइल और कपड़ों की क़ीमत भी अधिक होती है.

pink tax
pink tax

कॉम्पनीस जयद पैसे दरअसल इस लिए लेती है क्यूंकी, पुरुषों के मुक़ाबले महिलाओं को कई तरह के ‘पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स’ इस्तेमाल करने पड़ते हैं. मल्टीनेशनल कंपनियां महिलाओं की इन्हीं ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए ऐसा करती हैं.

ये कंपनियां अच्छे से जानती हैं कि महिलाएं ख़ुद की ख़ूबसूरती को लेकर कितनी सतर्क रहती हैं. कंपनियां इसी बात का फ़ायदा उठाकर मन मुताबिक़ अपने प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा लेती हैं. शानदार मार्केटिंग और पैकेजिंग के दम पर ये महिलाओं को लुभाने में क़ामयाब भी रहते हैं.

pink tax
pink tax

अब जब इतना सुन लिया है तो एक बात और सुनलों भारत में हर साल प्रत्येक महिला Pink Tax के रूप में मल्टीनेशनल कंपनियों को 1 लाख रुपये अतिरिक्त चुका रही है. आज के दौर में इस टैक्स से बच पाना बेहद मुश्किल है. सरकार भी इस पर कुछ नहीं कर पा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *