ips officer give upsc exam tips & tricks

देश भर से लाखों छात्र UPSC में भाग लेते हैं मगर सफ़ल होने वालों की संख्या ज़्यादा से ज़्यादा 1000 होती है.

भारत में UPSC परीक्षा पास करना ज़्यादातर लोगों का सपना होता है पर ये कितना मुश्किल है, ये हम सब जानते हैं. देश भर से लाखों छात्र इसमें भाग लेते हैं मगर सफ़ल होने वालों की संख्या ज़्यादा से ज़्यादा 1000 होती है. ऐसे में अगर कोई सफ़ल हो चुका छात्र UPSC की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करे तो सोने पर सुहागा ही कहा जायेगा.

अब ये है अपके लिए खुशखबरी दरअसल IPS अधिकारी लक्ष्य पांडे, जो फ़िलहाल दिल्ली में ACP के पद पर हैं, ने हाल ही में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए ज़रूरी टिप्स ट्विटर पर शेयर किये हैं. अपने हंडरिटेन नोट को ट्विटर पर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये बातें उनके व्यक्तिगत अनुभवों पर आधारित हैं.

ips lakshay pandey
ips lakshay pandey
https://twitter.com/lakshay_cop/status/1376761641136623617?s=20

सोशल मीडिया पर टिप्स में वो परीक्षार्थियों को सेल्फ़-स्टडी सहित अच्छी तैयारी के लिए सबसे ज़रूरी रणनीति के बारे में गहराई से बता रहे हैं. उन्होंने अपनी नोटबुक के कुछ पन्नों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने तैयारी करने वाले छात्रों को बहुत सारे सुझाव दिए हैं.

अपने टिप्स में उन्होंने सबसे ज़्यादा इन बातों पर जोर दिया है जैसे गुणवत्ता ज़्यादा मायने रखती है. साथ ही वो प्रतियोगियों को प्रतिदिन 7 से 8 घंटे की नींद लेने, परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताने, टीवी देखने, दौड़ने और जॉगिंग करने जैसी गतिविधियों में भाग लेने और थोड़ा-बहुत सोशल मीडिया उपयोग करने की सलाह देते हैं.

आगे वो कहते है के Current Affairs की जानकारी रखने के लिए हर दिन 45 से 60 मिनट तक अख़बार हैं. साथ ही वो उम्मीदवारों को कोचिंग दर कोचिंग न भटकने की सलाह देते हैं.

वो उम्मीदवारों को विस्तार से बता रहें हैं कि राजनीति, अर्थशास्त्र, आधुनिक भारतीय इतिहास, भूगोल, पर्यावरण आदि जैसे विषयों से कैसे निपटना चाहिए. और साथ ही वो घर पर ख़ुद से टेस्ट परीक्षा देने पर जोर देते हैं.

अगर upse की तैयारी कर रहे हो या सोच रहे हो तो ये टिप्स नोट करले बहुत कम आने वाले है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *