नया बवाल यूट्यूब देख इस बवाली शख़्स ने लूटे दो बैंक, पुलिस ने किया अरेस्ट
कोरोना बवाल के चलते हुए लॉकडाउन से बहुत से बिज़नेस ठप हो गए है. ऐसे ही ओडिशा में रेडीमेड कपड़ों का व्यापार करने वाले एक शख़्स के साथ भी ऐसा ही हुआ.
लॉकडाउन जी वजह से बिज़नेस में उसे काफ़ी घाटा हुआ और इसकी भरपाई करने के लिए उसने दो बैंकों को ही लूट लिया, वो भी यूट्यूब पर वीडियो देख कर.
पिछले महीने ओडिशा में दो बैंक रॉबरी हुई थीं. इंडियन ओवरसीज़ बैंक और बैंक ऑफ़ इंडिया में जिसमें 12 लाख रुपये की लूट हुई थी. इस वारदात को अंज़ाम देने वाले आदमी को पुलिस ने पकड़ लिया है.
हैरत की बात ये है की इस बवाल को सौम्यरंजन जैन उर्फ़ तुलु ने यूट्यूब पर बैंक रॉबरी के वीडियोज़ देखकर अंज़ाम दिया था. और इसने लूट के लिए जो गन इस्तेमाल की थी वो टॉयगन थी. पुलिस के अनुसार, इसने कोविड-19 के चलते हुए लॉकडाउन में हुए घाटे की भरपाई के लिए बैंक लूटे थे.
मज़ेदार बात तब हुई जब ये बवाली लूटे हुए पैसे इसी बैंक में वापस लोन की किश्त जमा करने पहुंच गया और बैंक वालों ने नोटों के सीरीयल नंबर की मदद से उसे धर लिया.