indian all rounder yusuf pathan said goodbye to cricket

यूसुफ़ पठान 2007 ‘T20 worldcup’ और 2011 ‘worldcup’ विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर रहे यूसुफ़ पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कह दिया अलविदा. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विडिओ पोस्ट कर के दी.

दरअसल यूसुफ़ पठान का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाजों में आता था, और वो स्पिन गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते थे.

yusuf pathan
yusuf pathan

सोशल मीडिया पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा, ‘मैं अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीमों, कोचों और पूरे देश की तरफ़ से मिले समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं.’

यूसुफ़ पठान पिछले लंबे समय से यूसुफ़ भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. पिछले साल की तरह इस साल भी उन्हें किसी भी IPL टीम ने नीलामी में नहीं ख़रीदा.

yusuf pathan
yusuf pathan

पिछले कुछ सालों से वो घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेल रहे थे. ऐसे में यूसुफ़ ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को विराम देने का फ़ैसला किया.

पठान ने अपने करियर का आगाज़ साल 2007 ‘टी-20 वर्ल्डकप’ के फ़ाइनल में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किया था.

यूसुफ़ वो क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में भारत को ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनाया था. दरअसल ये क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने ‘वर्ल्डकप’ फ़ाइनल में डेब्यू किया और टीम ‘वर्ल्ड चैंपियन’ बनी.

IPL के हीरो हैं यूसुफ़

yusuf pathan
yusuf pathan

पठान का IPL करियर बेहद शानदार रहा. उन्होंने 174 IPL मैचों में 3204 रन बनाए. यूसुफ़ ने साल 2010 में ‘मुंबई इंडियंस’ के ख़िलाफ़ आईपीएल में 37 गेंद पर शतक जमाया था.

IPL में यूसुफ़ सबसे तेज़ शतक जमाने वाले क्रिस गेल (30 गेंद) के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं.

यूसुफ़ के नाम है ये चार बड़े रिकार्ड

yusuf pathan
yusuf pathan

यूसुफ़ पठान 2007 ‘T20 worldcup’ और 2011 ‘worldcup’ विजेता भारतीय टीम के सदस्य भी रहे हैं.

यूसुफ़ पठान ‘IPL’ में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर हैं.

पठान लिस्ट A क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले क्रिकेटर भी हैं.

IPL’ ट्रॉफ़ी जीतने वाली टीम में भी रहे. राजस्थान रॉयल्स (2008), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012 और 2014).

इरफान और यूसुफ़ पठान ने मिल कर टीम को मैच मैच जिताए हैं. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *