In India about 2.5 to 3 thousand people die every year due to lightning

भारत में हर साल क़रीब 2.5 से 3 हज़ार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मरते हैं! जिसमें से अधिकांश मध्य प्रदेश, झारखण्ड, यूपी, उड़ीसा, बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में होते हैं! आइये जानते हैं इससे कैसे बचें:

1. गरज-चमक के साथ होने वाली बारिश यथासंभव खुले मैदान में न रहें क्योंकि ऊपर से आती बिजली ज़मीन की सबसे ऊँची चीज़ पर आकर्षित होकर गिरती है! जैसे बड़े वृक्ष, बिजली के खंभे, पहाड़ी, ऊँची बिल्डिंग! बिजली अपने गिरने की जगह से 100 फुट की दूरी तक घातक हो सकती है!

2. जब बिजली कड़क रही हो तो किसी वृक्ष के नीचे बारिश से बचने के लिए शरण न लें, बिजली के खंभे के नीचे न खड़े हों! अभी परसों ही जयपुर में 4 लोग बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे, चारों लोग मारे गये बिजली से और 9 लोग ऊँचे वाच टावर पर मारे गये!

क्योंकि बिजली को Earthing आकर्षित करती है! गाँव में कहावत है कि बिजली दुधारू वृक्षों पर ज्यादा गिरती है जैसे बरगद, पीपल! असल में ये बात इस तरह सही है क्योंकि बरगद और पीपल दोनों विशाल और ऊँचे वृक्ष होते हैं!

3. अगर आप खेत में काम कर रहे हों तथा आस-पास घर न हो तो जहाँ हैं वहीं उकड़ू बैठ जाएँ पैर सटाकर! खड़े बिल्कुल भी न रहें और न ही लेटें और न ही किसी पेड़ के नीचे छिपें! अगर अपने आस-पास आप ही सबसे ऊँचे हैं तो बिजली आप पर ही गिरेगी इसलिए अपनी ऊँचाई कम करिए!

4. अपनी कार से जा रहे हैं और बिजली कड़कने लगे तो कार के अंदर ही दरवाज़े बंद करके बैठे रहें! क्योंकि बिजली कार पर गिरेगी तो उसकी ऊपरी सतह से होते हुए सीधे ज़मीन में चली जाएगी, कार के अंदर नहीं जाएगी! धारा प्रवाह का नियम है कि वो किसी मेटल की खोखली वस्तु की ऊपरी सतह पर ही प्रवाहित होती है, उसके भीतर नहीं! कोशिश करें कार रोक कर शीशे बंद करके अंदर ही बैठे रहें! ध्यान रहे कि खुली गाड़ी आपको बिजली से बचा नहीं सकती! गाड़ी हो तो बंद हो वर्ना खुली गाड़ी से उतर कर ज़मीन पर पैर सटाकर उकडू बैठ जाएँ!


5. साइकिल या मोटरसाइकिल से जा रहे हों तो उतर कर उकड़ू बैठ जाएँ साइकिल/मोटरसाइकिल से दूर! बिजली मेटल से ज़्यादा आकर्षित होती है! इस भ्रम में न रहे कि रबर या प्लास्टिक के जूते चप्पल आपको आकाशीय बिजली से बचा लेंगे!


6. छाता है तो उसे न खोलें! छाता भी बिजली को आकर्षित कर सकता है!


7. जब तक बिजली कडकना बंद न हो जाए तब तक घर के अन्दर रहें!


8. घर के सारे बिजली के स्विच बंद कर दीजिये! टीवी, बल्ब, और कुछ एप्लायंसेज ख़राब हो सकते हैं! इस दौरान शावर न लें, सारे बिजली के एप्लायंसेज बंद रखें! मेटल के नल से दूर रहें!


9. इस दौरान स्विमिंग न करें चाहे वो आउटडोर हो या इंडोर! अगर पूल, नदी, झील में हों तो तुरंत बाहर निकल कर घर में आ जायें या आने का मौका न हो तो निकलकर उकडूं बैठ जायें!


10. जंगल में हों तो छोटी झाड़ियों के पास आ जायें अथवा बड़े वृक्ष ही सब हों तो उससे थोड़ी दूर जाकर बैठ जायें!


11. बारिश में नहाने का अपना आनंद है लेकिन जब बिजली कड़क रही हो तो ये आनंद न लें! बाहर नहाने न निकलें!


12. याद रखें अगर आप खुले में हैं तो अपने आस-पास सबसे ऊँची चीज़ बनने से बचें! ऊपर से गिरती बिजली को जो सबसे पहले मिलेगा, उसी पर गिरेगी! और इस दौरान मेटल (या पानी) की किसी भी चीज़ के डायरेक्ट संपर्क से बचें! बिजली के कुचालक और सुचालक आपको मालूम ही होंगे!

सोर्स तारा शंकर (PhD) jnu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *