Illegal colonies developed on about 500 acres of land on Gurgaon-Sohna Expressway

साल 2009 से लेकर अब तक भौंडसी में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। साल 2018 में सीआईडी ने इस मामले की जांच करके रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेज दी थी।

गुड़गांव-सोहना एक्सप्रेस वे स्थित गांव भोंडसी की करीब 500 एकड़ एग्रीकल्चर जमीन पर अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों को लेकर टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट की जांच लगभग पूरी हो चुकी है.

विभाग के चीफ विजिलेंस ऑफिसर की तरफ से यह जानकारी मांगी गई है कि साल 2009 से लेकर साल 2017 तक विकसित इन कॉलोनियों को रोकने की जिम्मेदारी किस अधिकारी और कर्मचारी की थी? और ये क्यू नहीं रोकी गई.

Illegal colonies developed on about 500 acres of land on Gurgaon-Sohna Expressway
Illegal colonies developed on about 500 acres of land on Gurgaon-Sohna Expressway

उनकी तरफ से इन्हें रोकने को लेकर क्या किया गया? सूत्रों के मुताबिक अगले दो दिन के अंदर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की सिफारिश मुख्यमंत्री को भेज दी जाएगी। अब देखना है उनपर क्या एक्शन लिया जाता है.

ये है पूरा मामला

दरअसल साल 2009 से लेकर अब तक भौंडसी में अवैध रूप से कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। साल 2018 में CID ने इस मामले की जांच करके रिपोर्ट हरियाणा सरकार को भेजी थी। अब लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करने को लेकर मामले की जांच TCP डिपार्टमेंट के चीफ विजिलेंस ऑफिसर को सौंपी है.

इस दायरे में श्रीराम एन्क्लेव, भजन पार्क, मोहन नगर, श्याम कुंज, लक्ष्मी कुंज, शांति कुंज, शनि एन्क्लेव, कृष्णा कुंज, वाटिका कुंज, स्नेह विहार, केशर नंगला, BSF कॉलोनी के सामने, रेयान स्कूल कॉलोनी, शिव कॉलोनी, रामा एन्क्लेव, रियान एन्क्लेव, डिफेंस एन्क्लेव, डिफेंस कॉलोनी, भवानी एन्क्लेव, NKV कॉलोनी, RBSM कॉलोनी, प्रेम कुंज आदि विकसित हो चुकी हैं।

अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर सख्ती से नजर बनाए रखने के लिए DTPI को निर्देश दिए जा चुके हैं। वे खुद भी इनके ऊपर नजर बनाए हुए हैं। भौंडसी में अवैध रूप से विकसित कॉलोनियों से जुड़ी जानकारी मुख्यालय की तरफ से मांगी गई है। लोगों से अपील है कि वे अवैध रूप से विकसित हो कॉलोनियों में अपनी जिंदगी की जमापूंजी नहीं लगाएं।

11 दिसंबर को स्टार्ट होना था अभियान

भौंडसी में अवैध रूप से अभी भी अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही हैं। 11 दिसंबर को TCP डिपार्टमेंट के DTPI ने यहां तोड़फोड़ अभियान चलाने का प्लान तैयार किया था, लेकिन किसान आंदोलन के चलते पुलिस फोर्स नहीं मिली थी। इस वजह से यह अभियान स्थगित हो गया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *