किसान आंदोलन में #BoycottPatanjali इसलिए करने लगा ट्विटर पर ट्रेंड
किसान आंदोलन के बीच योगगुरु बाबा रामदेव का ‘पतंजलि’ ब्रैंड एक बार फिर विवादों में घिर गया है. सोशल मीडिया पर हज़ारों यूज़र्स पतंजलि का ज़ोरदार तरीक़े से बायकॉट कर रहे हैं. ये पहला मोका नहीं है जब ये सब हो रहा है.
मोदी सरकार को किसान आंदोलन में आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. किसान लगातार केंद्र सरकार पर अंबानी, अडानी और बाबा रामदेव जैसे उद्योगपतियों को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहे हैं.
वहीं देश के हर मुद्दे पर बीच मे कूदने वाले बाबा रामदेव ‘किसान आंदोलन’ पर चुप्पी साधे बैठे हैं. ऐसे में किसानों ने पतंजलि आयुर्वेद को भी निशाने पर लिया है. और इस ट्रेंड को चरचंद इस बात से लग गया पिछले दिनों पतंजलि के शहद में मिलावट की बात सामने आने के बाद लोगों ने पतंजलि के प्रोडक्ट्स का बायकॉट करना शुरू कर दिया था.