horror comedy film roohi trailer released

नाम को लेकर विवादों में रही ये फ़िल्म 11 मार्च को थियेटर में रिलीज़ होने जा रही है.

राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की बवाल हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म ‘रूही का ट्रेलर आ गया है अपने नाम को लेकर विवादों में रही ये फ़िल्म. ये हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म आख़िरकार 11 मार्च को थियेटर में रिलीज़ होने जा रही है.

पहले ट्रैलर देख लो

इस फ़िल्म के ट्रेलर को देख कर काफी हद तक कहानी का पता ल;आग रहा है दरअसल फिल्म में कुछ लोग फ़िरौती के लिए जान्हवी को किडनैप कर लेते हैं. इसके बाद उसे किसी सुनसान जगह पर छुपा कर रखते हैं.

इस दौरान जान्हवी के अंदर किसी चुड़ैल का साया घर कर जाता है. राजकुमार राव और वरुण शर्मा इसी चुड़ैल (जान्हवी कपूर) के प्यार कर बैठते हैं. लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि वो जिससे प्यार करते हैं वो चुड़ैल है, तो इनके होश उड़ जाते हैं. और फिर जो बवाल कटता है वो देखना मज़ेदार होगा.

roohi
roohi

इस फ़िल्म में दर्शकों को राजकुमार राव और वरुण शर्मा की ज़बरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी. ये फ़िल्म आपको ‘स्त्री’ फ़िल्म की याद दिलाएगी.

कुल मिलकर ये फ़िल्म आपको डराने के साथ साथ हंसाने का काम भी करेगी. इसी मज़ेदार कहानी को लेकर फ़िल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

आपको बता दे इस फिल्म के नाम को लेकर काफी बवाल मचा था दरअसल इस फ़िल्म का नाम सबसे पहले ‘रूही अफ्ज़ा’ था, लेकिन इस पर शिकायत के बाद इसका नाम ‘रूही अफ़ज़ाना’ कर दिया गया. जब इस नाम को लेकर भी विवाद बढ़ने लगा तो मेकर्स ने फ़िल्म का नाम ‘रूही’ कर दिया.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *