हर घर के लिए काम की बात, 1 नवंबर से बदलेगा LPG सिलेंडर डिलीवरी नियम

LPG Cylinder को लेकर नियम बदलने वाला है जिसे जानना हर नागरिक को जरूरी है. सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग जो हो रही है उसपर लगाम लगाने के लिए सरकार 1 नवंबर से नया नियम लागू करने की तैयारी कर रही है. LPG सिलेंडर की होम डिलीवरी का पूरा सिस्टम भी अब बदलने वाला है.

home delivery method of lpg cylinder will change from november 1
home delivery method of lpg cylinder will change from november 1

सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक 1 नवंबर से देश के 100 स्मार्ट सिटीज में गैस की डिलीवरी के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) अनिवार्य हो जाएगा. सरकार का लक्ष्य यह है कि गैस सिलेंडर सही उपभोक्ता तक पहुंचे. यानी अब जब 1 नवंबर से सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय आपके घर आएंगे तो उन्हें OTP बताना होगा. जैसे हम कैब बुक कराते टाइम करते है.

home delivery method of lpg cylinder will change from november 1
home delivery method of lpg cylinder will change from november 1

यह कदम गैस-सिलेंडर की चोरी रोकने और सही कस्टमर की पहचान के लिए उठाया जा रहा है. इस नियम के तहत जैसे ही आप सिलेंडर बुक करेंगे, आपके मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा. इसके बाद जब डिलीवरी ब्वॉय आपके घर पर गैस सिलेंडर पहुंचाने आएंगे तो उन्हें ओटीपी बताना होगा. ओटीपी साझा किए बगैर LPG सिलेंडर डिलिवर नहीं हो पाएगा. जिससे चोरी रुकने की संभावना ज़्यादा है.

home delivery method of lpg cylinder will change from november 1
home delivery method of lpg cylinder will change from november 1

फिलहाल इस व्यवस्था को जयपुर और तमिलनाडु के कोयंबटूर में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया गया है. लेकिन अब नवंबर, 2020 से इस योजना का विस्तार देश के 100 स्मार्ट शहरों में किया जा रहा है. इन शहरों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर व्यवस्था का विस्तार देशभर में किया जाएगा. अब देखते है इससे चोरी रुकती है या नहीं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *