इन 7 किरदारों को अप आज भी नहीं भूले होंगे
अक्सर जब हम कुछ देखना शुरु करते है तो कुछ किरदार हमे याद रह जाते है आज ऐसे कुछ किरदारों के बारे मे आपको बता रहे है. ये 7 किरदार आपको आज भी याद होंगे.
Guddu Bhaiya
web series Mirzapur
Actor Ali Fazal

अब गुड्डू भईया अंडे खाए या मिर्ज़ापुर पुर पर गोलीय चलाएं भौकाली तो बहुत है भाई देखो. वैसे गुड्डू भईया रोमांटिक भी बहुत हैं. अगेर यकीन नहीं तो मिर्जापुर देख कर खुद देखलों.
Jeetu Bhaiya
web series Kota Factory
Actor Jitendra Kumar

Jeetu Bhaiya जैसा टीचर, दोस्त और बड़ा भाई किसे नहीं चाहिए होगा अपनी ज़िन्दगी में. सीरीज़ तो ख़त्म हो जाती है मगर जीतू भईया हमेशा के लिए आपके साथ रह जाएंगे. आज भी लोगों को इसके दूसरे सीजन का इंतज़ार है.
Niti singh
web series Delhi Crime
Actor Rasika Dugal

दिल्ली क्राइम शो निर्भया रेप केस पर बनी थी. इसमे नीति ने एक महिला इंस्पेक्टर के रूप में हम सबको स्क्रीन से बंधने पर मजबूर कर दिया. फिर चाहें परिवार वालों को संभालना हो या पुलिस की वर्दी के पीछे छिपी एक औरत हो. इस किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था.
Cuckoo
web series Sacred Games
Actor Kubbra Sait

Sacred Games मे कुक्कू का जादू अखी मुंबई ही नहीं हम सब पर भी चल गया. वैसे कुकू जल्द ही सीरीज़ में मर जाती है मगर उसका रोल हमारे साथ आख़िर तक रह जाता है. ओर ये किरदार लोगों को आज भी याद है.
Mikesh
web series Permanent Roommates
Actor Sumeet Vyas

Permanent Roommates मे मिकेश अपने ही बेढंगे अंदाज़ में रोमांटिक बंदा है. अपनी गर्लफ़्रेंड, तान्या को इमोशनल सपोर्ट देने से लेकर वो छोटी-छोटी चीज़ें मिकेश को हम सबका पसंदीदा किरदार बनाती है.
chitwan
web series Tripling
Actor Amol Parashar

DJ chitwan जो एक दम ज़िंदादिल और मस्त मौला लड़का है. चितवन का गाना हो या उसके बेढंगी बातें इसमें कोई शक नहीं कि चितवन हम सबका पसंदीदा है. (बाबा, यू आर ब्यूटीफ़ुल बाबा!) ये किरदार आज भी याद है लोगों को.
mera sehgal
web series Girl In The City
Actor Mithila Palkar

ये कितदार बहुत पाज़िटिव है। मीरा हर उस युवा महिला का प्रतिनिधित्व करती है जो अपने दम पर कुछ बनने की कोशिश कर रही है. वह हमें सिखाती है कि हमें असफलता को कैसे लेना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.