हिंदू महासभा ने पुलिस की मदद से रोकी हिंदू-मुस्लिम की शादी, परिवार बोला शादी तो हो कर रहेगी
शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे सिर्फ दो लोग नहीं दो परिवार साथ रिश्तों मे बंदते है. शादी को ले कर यूपी मे एक अजीब मामला सामने आया है जहा पर हिंदू महासभा के कहने पर पुलिस ने एक शादी रुकवा दी है.
जी हा अपने सही सुना दरअसल लखनऊ में एक अंतर्धार्मिक शादी को रोका गया है. आधार बनाया गया कथित लव जिहाद को लेकर यूपी में बने नए कानून को.
अब मज़े की बात ये है कि इस शादी में न तो लड़की का धर्म परिवर्तन कराया गया और न ही लड़के का. वर-वधु के परिवार भी इस शादी को लेकर सहमत हैं.
अब जब शादी रुकवा दी गई है, तो दोनों परिवारों ने भी ठान लिया है कि वो दोनों की शादी जरूर करवाएंगे. चाहे कुछ भी हो जाए
अब देखना है ये शादी क्या नया मोड़ लेती है.