फटी हुई जीन्स तो अपने बहुत देखि होंगी अब Gucci बेच रहा है 14,000 में ये फटी हुई स्टॉकिंग
फैशन आज तक किसी की समझ नहीं आया अब क्या ट्रेंड चलने लगे क्या पता. जब फटी जीन्स का फैशन आया था तो काफी लोगों को इससे परेशानी हुई होगी काफी लोगों ने इसका मज़ाक भी बनाया होगा.

पर फैशन मे जिसका जितना मज़ाक बंता है वो उतना ही फेमस होता है. अब दुनिया की मशहूर कंपनी Gucci ने ऐसा कुछ शुरु किया जिसे सुन अप यकीन नहीं कर पाएंगे.
दरअसल Gucci बेच रहा है 14,000 में ये फटी हुई स्टॉकिंग