कोरोना पाज़िटिव हुए यूट्यूबर भुवन बाम इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए दी सूचना
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसकी चपेट मे मशहूर Comedian और यूट्यूबर भुवन बाम आ गए हैं. भुवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए अपने पॉज़िटिव पाए जाने की सूचना सभी को दी.
भुवन बाम ने लिखा, बीते कुछ दिनों से तबीयत ख़राब चल रही है. अच्छा महसूस नहीं कर रहा हु. टेस्ट रिज़ल्ट आ गए हैं और मैं कोविड पॉज़िटिव हूं.
भुवन ने आगे लिखा, ‘इस वायरस को बिल्कुल भी लाइटली मत लेना. मास्क लगाओ. ख़ुद को सैनिटाइज़ करते रहो और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करो. सब ठीक रहा तो मिल जाऊंगा यहीं पे.