क्या आपको पता है गाड़ियों में पड़ा पेट्रोल भी एक समय के बाद ख़राब हो जाता है? जी हां, ऐसा होता है. इस बारे में जानना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि बहुत से लोग रोज़ाना गाड़ी नहीं चलाते. कई बार तो महीनों गाड़ी एक ही जगह पर खड़ी रहती है. ऐसे में अगर ख़राब पेट्रोल के साथ आपने अपनी गाड़ी चलाई तब क्या होगा?
इसलिए खराब हो जाता है पेट्रोल
दरअसल पेट्रोल को क्रूड ऑयल से प्रोसेस करके बनाया जाता है. इसके लिए ऑयल रिफ़ाइनी में कच्चे तेल में कई दूसरे आवश्यक पदार्थ मिलाए जाते हैं, जिसमें इथेनॉल प्रमुख है. यही वजह है कि कच्चे तेल की तुलना में पेट्रोल की शेल्फ़ लाइफ़ काफ़ी कम होती है. क्यूंकी इथेनॉल इसे सोखने लगता है. यही वजह है कि पेट्रोल जल्दी ही ख़राब हो जाता है.
कितना समय लगता है खराब होने मे पेट्रोल
अब सवाल ये है कि आख़िर पेट्रोल को ख़राब होने में कितना समय लगता है. माना जाता है कि अगर गाड़ी एक ही जगह पर महीनेभर तक खड़ी रहेगी, तो उसमें कई तरह के कैमिकल रिएक्शन होने शूरू हो जाते हैं. इसी के साथ पेट्रोल भी ख़राब होना शुरू हो जाता है. और ये तापमान पर भी निर्भर करता है.
अगर ख़राब पेट्रोल से चलाई गाड़ी तो क्या होगा ?
महीनों खड़ी गाड़ी को उसी खराब पेट्रोल के साथ चलाया गया, तो ये आपके इंजन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. गाड़ी के कार्बोरेटर, फ़्यूल पंप में दिक़्क़त आ सकती है. साथ ही, फ़्यूल लाइन भी जाम हो सकती है. क्योंकि टंकी में पड़े-पड़े पेट्रोल काफ़ी गाढ़ा हो जाता है.
इसी वजह से एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप अपनी गाड़ी को तीन महीने या छह महीने तक एक ही जगह पर खड़ा रखते हैं, तो दोबारा गाड़ी चलाने से पहले अपनी टंकी को खाली करके उसमे फ्रेश पेट्रोल डाले
source scoop woop