gadi ki tanki mein petrol kitne din mai kharab hota hai

क्या आपको पता है गाड़ियों में पड़ा पेट्रोल भी एक समय के बाद ख़राब हो जाता है? जी हां, ऐसा होता है. इस बारे में जानना इसलिए भी ज़रूरी है, क्योंकि बहुत से लोग रोज़ाना गाड़ी नहीं चलाते. कई बार तो महीनों गाड़ी एक ही जगह पर खड़ी रहती है. ऐसे में अगर ख़राब पेट्रोल के साथ आपने अपनी गाड़ी चलाई तब क्या होगा? 

petrol
petrol
इसलिए खराब हो जाता है पेट्रोल

दरअसल पेट्रोल को क्रूड ऑयल से प्रोसेस करके बनाया जाता है. इसके लिए ऑयल रिफ़ाइनी में कच्चे तेल में कई दूसरे आवश्यक पदार्थ मिलाए जाते हैं, जिसमें इथेनॉल प्रमुख है. यही वजह है कि  कच्चे तेल की तुलना में पेट्रोल की शेल्फ़ लाइफ़ काफ़ी कम होती है. क्यूंकी इथेनॉल इसे सोखने लगता है. यही वजह है कि पेट्रोल जल्दी ही ख़राब हो जाता है.

petrol
petrol
कितना समय लगता है खराब होने मे पेट्रोल

अब सवाल ये है कि आख़िर पेट्रोल को ख़राब होने में कितना समय लगता है. माना जाता है कि अगर गाड़ी एक ही जगह पर महीनेभर तक खड़ी रहेगी, तो उसमें कई तरह के कैमिकल रिएक्शन होने शूरू हो जाते हैं. इसी के साथ पेट्रोल भी ख़राब होना शुरू हो जाता है. और ये तापमान पर भी निर्भर करता है.

petrol
petrol
अगर ख़राब पेट्रोल से चलाई गाड़ी तो क्या होगा ?

महीनों खड़ी गाड़ी को उसी खराब पेट्रोल के साथ चलाया गया, तो ये आपके इंजन को बुरी तरह प्रभावित कर सकता है. गाड़ी के कार्बोरेटर, फ़्यूल पंप में दिक़्क़त आ सकती है. साथ ही, फ़्यूल लाइन भी जाम हो सकती है. क्योंकि टंकी में पड़े-पड़े पेट्रोल काफ़ी गाढ़ा हो जाता है. 

इसी वजह से एक्सपर्ट का मानना है कि अगर आप अपनी गाड़ी को तीन महीने या छह महीने तक एक ही जगह पर खड़ा रखते हैं, तो दोबारा गाड़ी चलाने से पहले अपनी टंकी को खाली करके उसमे फ्रेश पेट्रोल डाले

source scoop woop

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *