first multiplex opened in kashmir

कश्मीर में तीन दशकों बाद मल्टीप्लेक्स खुल रहा है, और वहां फिल्म दिखाई जा रही है. और लोग सर्च कर रहे हैं कि कौन-सी फिल्म दिखाई जाएगी? कौन हीरो होगा? कौन हीरोइन होगी? किसने बनाई है?तो दोस्तो, कश्मीर में दिखाई जा रही मूवी का नाम है “लाल सिंह चड्ढा”.

आमिर खान और करीना कपूर की मूवी. वही मूवी, जिसके लिए कुछ हफ्तों पहले बॉयकॉट-बॉयकॉट चल रहा था. वही लाल सिंह चड्ढा. फिर कुछ दिन बाद और भी पिक्चर लगेगी. 30 सितंबर से लगेगी विक्रम वेधा और 1 अक्टूबर को लगेगी PS-1.

PS 1

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने साउथ कश्मीर के पुलवामा और शोपियां में 18 सितंबर को एक-एक मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन किया है .

और अगले कुछ दिनों में और 9 जिलों में सिंगल स्क्रीन सिनेमाहॉल खुलेंगे, ऐसी प्रशासनिक घोषणाएं मीडिया में चल रही हैं.

क्यों बंद हुआ कश्मीर में सिनेमा ?

90 के दशक में जब चरमपंथ शुरू हुआ तो सबसे पहली आफत आई लोगों के मनोरंजन पर. खबरें बताती हैं कि कुछ सिनेमाघर बंद हो गए धमकियों के चलते, तो कुछ बंद हो गए खुद के डर के चलते.

The Hindu की खबर के मुताबिक, साल 1996 में फारूक अब्दुल्लाह की सरकार ने ब्रॉडवे और नीलम नाम से दो सिनेमा हॉल खोले. लेकिन बात नहीं बनी दोनों बंद हो गए.

फिर साल 1999 में श्रीनगर के लाल चौक में मौजूद रीगल सिनेमा ने भी “प्यार कोई खेल नहीं” का शो बंद कर दिया. क्यों? क्योंकि खुलने के एक हफ्ते के भीतर ही उग्रवादियों ने सिनेमा हॉल में बम मार दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *