fir filed against hitesha chandranee who accused zomato delivery man

कामराज की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कुछ दिन से Zomato Case काफी सुर्खियों मे है पर अब इसमे नया मोड़ आगया है, दरअसल मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला हितेषा चन्द्रानी पर एफ़आईआर दर्ज की गई है. कामराज की शिकायत के आधार पर IPC की धारा 355 (हमला), 504 (अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये मामला एक विडिओ के जरिए सामने आया था दरअसल, बेंगलुरु की रहने वाली हितेषा चंद्रानी ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में उनकी नांक से ख़ून निकलता दिखाई दे रहा था.

और उन्होंने इसी हालत मे उन्होंने एक विडिओ बनाया और Zomato डिलीवरी बॉय कामराज पर मारपीट का आरोप लगते हुए

कहा खाना आने पर जब उन्होंने ऑर्डर कैंसल कर दिया तो डिलिवरी बॉय गुस्से में आकर उसके चेहरे पर मुक्का मारकर फ़रार हो गया.

वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने डिलीवरी बॉय कामराज को गिरफ़्तार कर लिया. Zomato ने भी डिलीवरी बॉय को सस्पेंड कर दिया था. 

फिर कामराज से पूछताछ में इस केस में एक नया एंगल सामने आया. आरोपी कामराज ने बताया कि हितैषा ने ऑर्डर रखने के बाद पेमेंट करने से इंकार कर दिया. और हितैषा ने उसे गालियां दी और मारपीट शुरू कर दी. साथ ही, हितैषा की नांक पर चोट मुक्के से नहीं बल्कि उनकी ख़ुद की अंगूठी से लगी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *