Center serious on complaints about Covishield but vaccine not banned

covid 19 की वैक्सीन आगाई है पर इसको ले कर अभी भी कुछ शिकायतों ने लोगों में डर का माहोल बना रखा है. दरअसल उपचार के बाद दुनिया के कई देशों द्वारा दी जा रही AstraZeneca वैक्सीन के बाद खून के थक्के जमने की शिकायतों के बारे में मिल रही ख़बरों को लेकर भारत का स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्रालय भी गंभीर है.

इस पर देश में दी जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के सिलसिले में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ बैठक की गई है, लेकिन फिलहाल Covishield पर रोक लगाए जाने के आसार नहीं हैं.

मीडिया में ख़बर है के Covishield Vaccine पर रोक लगाने का फिलहाल सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि इस वैक्सीन की वजह से भारत में अब तक ब्लड क्लॉटिंग की कोई शिकायत नहीं आई है.

पर WHO तथा दवाओं पर नज़र रखने वाली यूरोपीय संस्था यूरोपियन मेडिसिन्स एजेंसी (EMA) द्वारा AstraZeneca Corona Vaccine के सुरक्षित होने की बात कहे जाने के बाद भी जर्मनी, इटली, फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल, स्लोवानिया, लातविया ने AstraZeneca वैक्सीन का इस्तेमाल बंद कर दिया है.

और सोचने वाली बात ये है के यूरोप से बाहर इंडोनेशिया ने भी कोरोनावायरस के खिलाफ कई देशों में इस्तेमाल की जा रही एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन का प्रयोग निलंबित कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *