Afghanistan पर तालिबान के कब्जे के बीच भारत और अमेरिका ने एक बार फिर परोक्ष तौर पर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है. भारत औऱ अमेरिका ने साझा बयान में कहा है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश पर हमले के लिए न हो.
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान के कब्जे में Pakistan की अहम भूमिका मानी जाती रही है. साझा बयान में दोनों देशों ने आतंकवाद, कोरोना और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी बात रखी है.
दोनों नेताओं ने कहा कि तालिबान को यूएनएससी के प्रस्ताव 2593 (2021) का पालन करना चाहिए. जिसमें मांग की गई है कि अफगानी क्षेत्र का इस्तेमाल फिर कभी किसी देश को धमकाने या हमले करने, आतंकियों को प्रशिक्षण देने और शरण देने, आंतकी घटनाओं की योजना एवं वित्तपोषण के लिए नहीं होना चाहिए.